शेयर करें...
मुंगेली// खरीपारा में हुई चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए मुंगेली पुलिस ने महज 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 67 हजार रुपए के जेवरात और नकदी बरामद किए हैं। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार है।
दरअसल, 3 अगस्त को बशीर खान वार्ड निवासी बीरबल सोनकर अपने परिवार के साथ दादी की बरसी में ग्राम कोयलारी गया था। दो दिन बाद जब वह 5 अगस्त की सुबह 6:55 बजे वापस लौटा, तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर पहुंचते ही देखा कि अलमारी खुली थी और उसमें रखे 14 हजार रुपये नकद के साथ सोने-चांदी के गहने गायब थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई गई।
शिकायत के बाद ऑपरेशन बाज के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। नगर के अलग-अलग हिस्सों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, साथ ही तकनीकी सबूत और मुखबिरों की सूचना के आधार पर खरीपारा क्षेत्र में घेराबंदी की गई। इसी दौरान अंकित सारथी और एक नाबालिग को पकड़ा गया।
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि घर सूना देखकर छत के रास्ते अंदर घुसे और हसिया से अलमारी का लॉकर तोड़कर जेवर चुरा लिए। जेवरातों को मोर छत्तीसगढ़ ढाबा के पीछे ज़मीन में गाड़ दिया गया था, जबकि नकदी में से 13 हजार रुपए अमरकंटक घूमने में खर्च कर दिए।
पुलिस ने उनके बताए स्थान से सोने-चांदी के जेवरात और 1000 रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। आरोपी अंकित सारथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। तीसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उप निरी. गिरीजाशंकर यादव, उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, सउनि. मधुकर रात्रे एवं सायबर सेल व थाना सिटी कोतवाली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।
गिरफ्तार आरोपी अंकित सारथी पिता लाखन सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी खरीपारा विनोबा भावे वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली एवं 01 अपचारी बालक।