Video : जमानत पर रिहा होकर निकाला जुलूस, फिर पहुंचा सलाखों के पीछे, वीडियो वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई..

शेयर करें...

रायगढ़// शहर में जमानत पर रिहा होकर जुलूस निकालना एक युवक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आदतन बदमाश दुर्गेश महंत को दोबारा सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

Join WhatsApp Group Click Here

21 वर्षीय दुर्गेश महंत, पिता चतुरदास महंत, निवासी कोतरारोड बैकुंठपुर, करीब तीन महीने पहले थाना जूटमिल क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में जेल भेजा गया था। हाल ही में उसे जमानत मिली, जिसके बाद उसने अपने साथियों के साथ शहर में जुलूस निकाला। इस जुलूस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शहरवासियों और पीड़ित परिवार में आक्रोश फैल गया।

पुलिस हरकत में आई

वीडियो के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचते ही कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कोतवाली थाना और साइबर सेल की टीम ने मिलकर दुर्गेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने जुलूस निकालने की बात कबूल की। दुर्गेश महंत थाना कोतवाली क्षेत्र का आदतन अपराधी है। उस पर कई संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं और अन्य थानों में भी उसका आपराधिक रिकॉर्ड मौजूद है।

फिर से जेल भेजा गया

कोतवाली पुलिस ने दुर्गेश के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 145/2025 के तहत BNSS की धारा 170, 126 और 135(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे पुनः जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले तत्वों के खिलाफ भविष्य में भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top