पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान चोरी की घटनाएं, चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर कई महिलाओं और वाहन को बनाया निशाना..

शेयर करें...

भिलाई// भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान चोरों ने लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ का फायदा उठाया। जिसमे चोरों के द्वारा कई महिलाओं सहित बाइक को निशाना बनाया। इस दौरान शिवमहापुराण कथा सुनने आई कई महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हुए।

Join WhatsApp Group Click Here

पीड़ित महिलाओं की शिकायतें
तीन महिलाओं ने अपने मंगलसूत्र चोरी होने की बात कही है, जिनमें से एक महिला ने बताया कि जब कथा समाप्त हो रही थी, तभी एक व्यक्ति पीछे से मंगलसूत्र को खींचकर फरार हो गया। भीड़ इतनी थी कि वह चाहकर भी पीछा नहीं कर पाई।

दूसरी पीड़ित महिला ने कहा कि कथा स्थल से बाहर निकलते समय एक सफेद कपड़ों में महिला पास आई और डेढ़ तोले का मंगलसूत्र झपटकर भाग निकली। वह पहली बार कथा सुनने आई थीं और ऐसी घटना से आहत हैं।

भिलाई नगर पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को हिरासत में लिया है और दूसरे मामलों में जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। कथा में भीड़ के मद्देनजर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चोरी की इन घटनाओं ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ में जुटी है। अब तक भिलाई नगर थाने में पांच लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है, जिनमें तीन महिलाओं ने अपने मंगलसूत्र चोरी होने की बात कही है, जबकि दो लोगों की मोटरसाइकिल चोरी होने की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है ।

Scroll to Top