शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के सरिया पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 किलो 655 ग्राम गांजा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो तस्कर और एक गांजा खरीदने वाला शामिल है। यह कार्रवाई ग्राम खैरगढ़ी के पास नाला पुल के पास की गई, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।
मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ओड़िशा की ओर से आ रही TVS स्कूटी को रोका। स्कूटी में सफेद बोरी में छिपाकर गांजा ले जाया जा रहा था। तलाशी लेने पर बोरी से 5 पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 11 किलो 655 ग्राम और अनुमानित कीमत करीब 1,16,000 रुपये बताई गई है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई स्कूटी (कीमत 80,000 रुपये) और 2 मोबाइल फोन (कीमत 20,000 रुपये) को भी जब्त किया गया। कुल जब्ती की कीमत लगभग 2.16 लाख रुपये है।
गिरफ्तार आरोपी:
- डिगंबर उर्फ देव सिदार, पिता – चैतराम सिदार, निवासी – चांदनी चौक, वार्ड 11, रायगढ़
- शुभम बरेठ, पिता – कार्तिक राम बरेठ, निवासी – इंदिरा नगर, वार्ड 7, रायगढ़
- राकेश साहू उर्फ राहुल, पिता – भागीरथी साहू, निवासी – ग्राम भेड़िमुड़ा, थाना लैलूंगा (फिलहाल रहवासी चांदमारी, रायगढ़)
पूछताछ में डिगंबर और शुभम ने बताया कि वे यह गांजा राकेश साहू को बेचने के लिए ला रहे थे। वहीं राकेश ने भी लगातार इनसे गांजा खरीदने की बात कबूल की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(B) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। टीम में सुरेंद्र सिदार, मोहन गुप्ता, सत्यम मंडलोई, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल, अनुज सिदार, दिलीप साव, और साइबर सेल से रामकुमार मानिकपुरी व विजय यादव का विशेष योगदान रहा।