शेयर करें...
भिलाई// पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक महिला ने उसी के घर के पास किराए के मकान में रहने वाले एक गार्ड का नग्न वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। महिला ने पांच लाख की डिमांड की और लगातार धमकाने लगी। युवक इतना डर गया कि वह नौकरी छोड़ अपने गांव तक चला गया। इसके बाद भी बाद महिला ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। किसी तरह गार्ड ने तीन लाख रुपये दिए लेकिन वह पूरे पांच लाख के लिए अड़ी रही।
पुलिस ने कई धाराओं में दर्ज किया मामला
तंग आकर युवक ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुरानी भिलाई पुलिस ने इस मामले में महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालोद निवासी पारख बंजारे ने घटना की शिकायत की। युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि साल 2020 से जुलाई 2025 तक छत्तीसगढ स्टेट पावर ट्रामिशन कंपनी लिमिटेट कालोनी भिलाई -3 एसपीएस कंपनी में गार्ड का काम करता था।
कंपनी द्वारा बनाए गए मकान में वह आशीष साहू, टोमन लाल निषाद के साथ रहता था। मकान के पीछे तलाकशुदा महिला रंजनी यादव अपने दो बच्चे के साथ रहती है। पारख बंजारे ने बताया कि मार्च 2025 के बाद किसी न किसी बहाने रंजनी यादव इनके निवास में आने जाने लगी और परिचय बढ़ाने लगी। अपने घर से खाने पीने का कुछ न कुछ बनाकर लाती थी और उन्हें खिलाती थी।
कमरे में अकेले रहता था गार्ड
पारख ने बताया कि अक्सर सुबह के समय कमरे में अकेला रहता था और उसके साथी काम में चले जाते थे। मार्च के अंतिम सप्ताह में एक सुबह रंजनी यादव रोटी सब्जी लेकर कमरे में आई। रोटी सब्जी खाने के बाद पारख बंजारे बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो देखा कि वह पूरी तरह से नग्न है और रंजनी यादव मोबाइल फोन चालू कर रिकॉर्ड कर रही थी। पारख बंजारे ने पूछा कि इस हालत में वीडियो क्यों बना रही हो, इसे अभी तुरंत डिलीट करो। इस पर रंजनी यादव बोली कि कोई वीडियो नहीं बनाई हूं और कहकर अपने घर चली गई।
जमीन गिरवी रखकर गार्ड ने की पैसों की व्यवस्था
इसके बाद 15 मई 2025 की शाम को रंजनी यादव ने पारख बंजारे से कहा कि मेरे पास तुम्हारा नग्न विडियो और फोटो है। यदि मुझे पांच लाख रुपये देते हो तो सभी वीडियो फोटो डिलीट कर दूंगी और यदि पैसे नहीं दोगे तो वीडियो और फोटो को इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दूंगी। डर के मारे पारख गार्ड की नौकरी छोड़कर अपने गांव चला गया। लेकिन रंजनी फोन कॉल कर उसे परेशान करती रही। पारख ने गांव के जमीन की ऋण पुस्तिका गिरवी रख तीन लाख की व्यवस्था की और रजनी यादव को दिया। लेकिन इसके बाद भी रजनी पूरे पांच लाख रुपये की मांग कर उसे धमकाती रही।