कोरबा-कटघोरा में हाथियों का बढ़ाआतंक, दहशत में ग्रामीण और किसान..

शेयर करें...

कोरबा// कोरबा जिले में हाथियों का आतंक पिछले तीन दशकों से लगातार ग्रामीणों और किसानों की नींद हराम किए हुए है। समय के साथ हाथियों की संख्या में वृद्धि हुई है और इसके साथ ही उनका मानव बस्तियों में आना-जाना और नुकसान पहुंचाना भी बढ़ गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

वर्तमान हालात यह हैं कि हाथी और इंसान दोनों एक-दूसरे से भयभीत हैं। ग्रामीण अपने जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वहीं किसान खेतों में लहलहाती फसलों को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। दूसरी ओर, हाथियों को भी इंसानी फितरत और हमलों से डर है।

जानकारों के अनुसार, अपनी सुरक्षा के लिए इंसान कई बार हाथियों को नुकसान पहुंचा देता है, जिससे उनकी भी जान जाती है। यह स्थिति अब एक गंभीर “हाथी-मानव संघर्ष” का रूप ले चुकी है, जिसमें दोनों ही पक्ष अपनी जान बचाने के लिए संघर्षरत हैं।

Scroll to Top