शेयर करें...
रायपुर// रायपुर पुलिस ने पाकिस्तान से पंजाब के जरिए चल रहे ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ किया है। आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में अंतर्राज्यीय सप्लायरों से लेकर स्थानीय नेटवर्क तक को धर दबोचा गया। पुलिस ने 412.87 ग्राम हेरोइन, कई मोबाइल फोन, कार, तौल मशीन और अन्य सामग्री जब्त की है, जिसकी स्थानीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ऐसे पकड़ा गया नेटवर्क
रायपुर पुलिस को इस नेटवर्क के बारे में पुख्ता इनपुट मिला, जिसके आधार पर विदेशी फोन नंबरों, बैंक खातों और पैसों के लेन-देन का गहन विश्लेषण किया गया। आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने उनके मूवमेंट पर लगातार नजर रखी।
3 अगस्त 2025 को क्राइम ब्रांच और थाना टिकरापारा की संयुक्त टीम ने कमल विहार सेक्टर-4 में दबिश दी, जहां से लवजीत सिंह उर्फ बंटी (पंजाब), सुवित श्रीवास्तव और अश्वन चंद्रवंशी (रायपुर) को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 412.87 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
नेटवर्क का विस्तार और गिरफ्तारियां
पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस नेटवर्क में कई स्थानीय सप्लायर भी जुड़े हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, और जुनैद खान उर्फ सैफ चिला को भी गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य सप्लायर लवजीत सिंह ने बताया कि माल पाकिस्तान से आता था और वह कई अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करता था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में है।
जब्त सामग्री
- 412.87 ग्राम हेरोइन
- क्रेटा कार (CG 04 QH 7491)
- तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर
- मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक
- हेरोइन सेवन में उपयोग जला हुआ नोट
गिरफ्तार आरोपी
- लवजीत सिंह उर्फ बंटी (39 वर्ष), पंजाब
- सुवित श्रीवास्तव (31 वर्ष), राजनांदगांव/रायपुर
- अश्वन चंद्रवंशी (33 वर्ष), राजनांदगांव/रायपुर
- लक्ष्य परिफल राघव उर्फ लव (24 वर्ष), रायपुर
- अनिकेत मालाधरे (24 वर्ष), गोंदिया/रायपुर
- मनोज सेठ (27 वर्ष), महासमुंद/रायपुर
- मुकेश सिंह (39 वर्ष), रायपुर
- जुनैद खान उर्फ सैफ चिला (27 वर्ष), रायपुर
थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 600/25 धारा 21(सी), 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की तफ्तीश जारी है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।