शेयर करें...
रायपुर// राजधानी के शंकर नगर इलाके में रहने वाले डॉक्टर बालाकृष्णा को शेयर बाजार में निवेश का सपना दिखाकर ठगी का शिकार बना दिया गया। सिविल लाइन थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, डॉक्टर से करीब 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
पीड़ित डॉक्टर ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि मनोज चावला, खुशबू चावला, चेतन चावला और नैना चावला नामक आरोपियों ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताकर शेयर ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। डॉक्टर से रकम उधार ली गई और विश्वास दिलाया गया कि कुछ ही महीनों में वह रकम कई गुना हो जाएगी।
हालांकि, जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपी मुकर गए और तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। लंबे समय तक टालमटोल के बाद जब डॉक्टर को ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी परिवार पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है।पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।