नाबालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाला आरोपी को सरगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें...

सरगांव// सरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बवाली निवासी अरुण कौशिक उम्र 45वर्ष ने अपनी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 30.7.2025 को गुम होने की रिपोर्ट दर्ज अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर, पता तलाश विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा पु से) के द्वारा बालिका की एवं आरोपी की शीघ्र तलाश करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल मार्गदर्शन में साइबर सेल मुंगेली से तकनीकी सहायता प्राप्त कर सरगांव पुलिस द्वारा आरोपी तक पहुंच कर नाबालिका को आरोपी के आधिपत्य से विधिवत बरामद किया गया विवेचना के दौरान पाया गया कि घटना दिनांक को आरोपी अमित कौशिक पिता संतोष कौशिक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बावली ने नाबालिका को पुणे भगा कर ले गया था आरोपी को पुणे से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है
आरोपियों के पकड़े जाने से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा सहायक उप निरीक्षक महादेव खुटे प्रधान आरक्षक सतीश डहरिया आरक्षक भलेश्वर जायसवाल सूरज धुरी कृष्ण ध्रुव रिपीन बनर्जी की भूमिका रही

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top