डोंगरीपाली पुलिस की कार्रवाई ; 20 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। थाना डोंगरीपाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ग्राम डोंगरीपाली निवासी एक व्यक्ति के पास से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 4,000 रुपये है।

Join WhatsApp Group Click Here

गिरफ्तार आरोपी दुखी श्याम सुना (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम डोंगरीपाली, थाना डोंगरीपाली, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

कैसे हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा, शराब और नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी भगवती प्रसाद कुर्रे के नेतृत्व में 1 अगस्त 2025 को यह कार्रवाई की गई।

मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी दुखी श्याम सुना अवैध रूप से बिक्री के लिए महुआ शराब रखे हुए है। पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से शराब बरामद की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी सउनि भगवती प्रसाद कुर्रे, प्रआर 92 गजानंद पटेल, प्रआर 115 रामदयाल लकड़ा, आरक्षक रविन्द्र डनसेना, चंद्र कुमार चंद्रा, चक्रधर सिदार, सुदर्शन राणा, किरण यादव और महिला आरक्षक सरिता सिदार ने कार्रवाई में विशेष भूमिका निभाई।

Scroll to Top