सरिया में विकास की बड़ी छलांग — 100 बिस्तर अस्पताल के लिए 94 पद स्वीकृत, बस स्टैंड उन्नयन को ₹1.39 करोड़..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़ // सरिया क्षेत्र में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की शिकायत करने वाले लोगों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी की घोषणा के बाद प्रशासन ने यहां 100 बिस्तर अस्पताल के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और टेक्नीशियन सहित कुल 94 पदों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इस कदम से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

अस्पताल का सपना होगा साकार

बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों से इस वर्ष के बजट में सरिया में 100 बिस्तर अस्पताल की मंजूरी जैसे ही मिली, जिला प्रशासन ने भी तुरंत पहल करते हुए भूमि का निरीक्षण कार्य पूरा किया। इसके लिए कुछ दिनों पहले कलेक्टर संजय कन्नौजे और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थल चयन की प्रक्रिया के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे उपलब्ध पर्याप्त भूमि को चिन्हांकित किया था जिसे नगर पंचायत ने भी प्रस्ताव पास कर स्वीकृति दे दी। आने वाले दिनों में अस्पताल निर्माण का कार्य भी शुरू किया जाएगा।

यह अस्पताल पूरी तरह उन्नत सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे और अन्य आधुनिक सुविधाएं शामिल होंगी। अब मरीजों को इलाज के लिए रायगढ़ या अन्य बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और पैसों की बचत होगी।

विकास की श्रृंखला में एक और सौगात — बस स्टैंड उन्नयन

स्वास्थ्य सुविधा के साथ-साथ परिवहन व्यवस्था को भी मजबूत करने के लिए पुराने बस स्टैंड का उन्नयन किया जाएगा। इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने ₹1.39 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। नया बस स्टैंड सर्वसुविधायुक्त होगा, जिसमें यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

नगर पंचायत अध्यक्ष ने जताया आभार

नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने कहा कि
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सरिया को एक के बाद एक विकास की सौगात दी है। पहले अपेक्स बैंक, फिर रजिस्ट्री कार्यालय और अब 100 बिस्तर अस्पताल और बस स्टैंड उन्नयन। यह सरिया के लिए ऐतिहासिक बदलाव है। हमने कभी नहीं सोचा था कि सरिया में इतने बड़े विकास कार्य होंगे। इसके लिए मैं हमारे विधायक चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए पूरे क्षेत्र की जनता की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने आगे कहा कि यह केवल शुरुआत है, आने वाले समय में और भी कई योजनाएं सरिया को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी। वित्त मंत्री ने खुद कहा है कि उनका लक्ष्य सरिया को एक मॉडल क्षेत्र बनाना है, जहां स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं में किसी तरह की कमी न हो।

Scroll to Top