शेयर करें...
जांजगीर- चांपा// जांजगीर जिला में पुलिस कस्टडी में आरोपी के साथ मारपीट के मामले में एसपी ने सख्त एक्शन लिया है। मारपीट करने वाले एएसआई को एसपी विजय पांडेय ने सस्पेंड करते हुए थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर को भी लाइन अटैच कर दिया है। एसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि 26 जुलाई को पुलिस ने ठाकुर सिंह चंद्रभास को गिरफ्तार किया था। थाने में गिरफ्तार आरोपी के साथ एएसआई सुनील टैगोर ने जमकर मारपीट की थी। इस बात की शिकायत मिलने के बाद एसपी विजय पांडेय ने घटना की जांच का आदेश दिया था।
जांच में आरोपी के साथ पुलिस कस्टडी में मारपीट किये जाने की पुष्टि होने के बाद एसपी ने एएसआई सुनील टैगोर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले में एसपी ने थाना प्रभारी उप निरीक्षक भवानी सिंह चैहान को भी लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने थाना बम्हनीडीह की जवाबदारी उप निरीक्षक के.पी.सिंह को देकर थाना प्रभारी नियुक्त किया है।
