अवैध शराब बिक्री से परेशान दर्जनों महिलाएं पहुंची बरमकेला थाना, जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला थाना अंतर्गत ग्राम नूनपानी में अवैध शराब बिक्री से तंग आ चुकी महिलाओं का धैर्य आखिरकार टूट गया। सोमवार को गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी को लिखित शिकायत सौंपते हुए इस धंधे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

Join WhatsApp Group Click Here

महिलाओं ने बताया कि गांव में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिसके कारण नशे की लत बढ़ रही है और कई घरों में कलह-मुकदमे जैसी स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ने से पढ़ाई-लिखाई और रोज़गार पर भी असर पड़ रहा है। महिलाओं के साथ थाना पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पहले भी इस मामले में मौखिक शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

थाना प्रभारी ए के बेक ने महिलाओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी और अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में दबिश देकर दोषियों को चिन्हित किया जाएगा और भविष्य में इस तरह के कृत्यों को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।

हालांकि, महिलाओं ने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द ही अवैध शराब के इस धंधे पर पूरी तरह रोक नहीं लगी, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगी और मामले को जिला मुख्यालय तक ले जाएंगी। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे और सामूहिक विरोध करेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ी को नशे के इस जाल से बचाया जा सके।

अब देखना होगा कि बरमकेला थाना प्रभारी द्वारा इस शिकायत पर कब तक कार्रवाई की जाती है।

Scroll to Top