शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसते हुए सारंगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने ग्राम फर्सवानी के नदी किनारे खरदरहाखार में दबिश देकर 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आंजनये वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमीषा पांडेय और एसडीओपी स्नेहिल साहू के निर्देश पर की गई। थाना प्रभारी कामिल हक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम फर्सवानी में घेराबंदी कर छापा मारा।
पुलिस ने मौके से शनी कुमार खड़िया को पकड़ा। उसके कब्जे से 4 पीले रंग की 15-15 लीटर क्षमता वाली डिब्बों में 60 लीटर और एक नीले रंग के 50 लीटर क्षमता वाले डिब्बे में 50 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत करीब 22 हजार रुपये आंकी गई है। मामला अजमानतीय होने के चलते आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कामिल हक, प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव, आरक्षक दिलीप तेन्दुवे, सुरेंद्र पटेल, ज्वाला सिंह बंजारे, भुनेश्वर चंद्रा, अमित खुंटे, ओम चंद साहू और थाना सारंगढ़ का समस्त स्टाफ शामिल रहा।