एसपी ऑफिस के सामने होटल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म की कोशिश, चाकू दिखाकर कमरे में घुसा सफाईकर्मी..

शेयर करें...

कोरबा// शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उस वक्त बड़ा सवाल खड़ा हो गया जब एसपी ऑफिस के ठीक सामने स्थित होटल ‘टॉप एन टाउन’ में एक महिला डॉक्टर से रेप की कोशिश की गई। घटना रात करीब 2 बजे की है, जब होटल का एक सफाईकर्मी खिड़की के रास्ते महिला डॉक्टर के कमरे में घुस गया और चाकू की नोंक पर उसे डराकर दुष्कर्म करने की कोशिश की।

Join WhatsApp Group Click Here

जानकारी के मुताबिक, सक्ती जिले से चार डॉक्टर कोरबा किसी कार्य से आए थे। इनमें से दो महिला डॉक्टर होटल के अलग-अलग कमरों में ठहरी थीं। देर रात होटल में काम करने वाला सफाईकर्मी राजा खड़िया खिड़की से एक महिला डॉक्टर के कमरे में घुसा और चाकू दिखाकर उसे डराने लगा।

महिला डॉक्टर ने बहादुरी दिखाते हुए शोर मचाया और मदद के लिए चिल्लाने लगी। शोर सुनते ही आरोपी घबरा गया और मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपी की पहचान राजा खड़िया के रूप में हुई। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

यह वारदात ऐसे स्थान पर हुई है जहाँ से एसपी कार्यालय कुछ ही कदमों की दूरी पर है, जिससे साफ है कि कोरबा शहर की सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक हुई है।

महिला डॉक्टर से जुड़ी यह घटना ना सिर्फ पुलिस-प्रशासन के कामकाज पर सवाल उठाती है बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी खड़ी करती है। अब देखना होगा कि आरोपी को कितनी जल्दी पकड़ा जाता है और प्रशासन इस मामले में कितनी सख्ती दिखाता है।

Scroll to Top