शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले के विकास की तस्वीर अब तेजी से बदलती दिख रही है। विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के प्रयासों का असर अब जमीन पर नजर आने लगा है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के तहत रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्रों के लिए 2025-26 के बजट में 26 नई सड़कों को शामिल किया गया है। इन सड़कों के निर्माण के लिए कुल 39 करोड़ 86 लाख 20 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।
ग्रामीण इलाकों के लिए यह सड़कें बेहद अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि इनके बन जाने से गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से और बेहतर होगा। इसके साथ ही लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक आसानी से पहुंच मिलेगी।
रायगढ़ जिले में स्वीकृत सड़कें
- कोलाईबहाल से महापल्ली बस्ती (1.75 किमी) – ₹182.86 लाख
- कोलाईबहाल से धरमपुर बस्ती (1.20 किमी) – ₹90.93 लाख
- डूमरपाली से कुकुर्दा (3.20 किमी) – ₹215.45 लाख
- धनुहारडेरा से भाठनपाली (1.80 किमी) – ₹145.96 लाख
- एकताल से सांपखोंड़-सकरबोंगा मार्ग (3.00 किमी) – ₹282.23 लाख
- कुंजेडबरी से भद्रीडीपा (1.00 किमी) – ₹89.86 लाख
- एनएच-49 से मोहदाभांठा बस्ती (2.25 किमी) – ₹182.99 लाख
- कोतासुरा से रैबार बस्ती होकर मुख्य सड़क (5.50 किमी) – ₹325.66 लाख
- कोडातराई (रामनगर) से गोढीडीपा (1.10 किमी) – ₹70.47 लाख
- सराईपाली से गोतमा (1.33 किमी) – ₹129.52 लाख
- एकताल रोड से बिजकोट बस्ती (0.90 किमी) – ₹62.46 लाख
- कुरूपारा से केआईटी कॉलेज (1.45 किमी) – ₹125.62 लाख
- जामटिकरा सुंदरगढ़ से बोंदा टिकरा (1.05 किमी) – ₹127.22 लाख
- पुसौर कोड़ातराई से झारमुड़ा (1.00 किमी) – ₹71.57 लाख
- दर्रामुड़ा बाजार से गढ़उमरिया (1.17 किमी) – ₹123.80 लाख
- दर्रीडीह से खलबोरा (3.30 किमी) – ₹214.21 लाख
- खरसिया से हाथीगड़ा (3.60 किमी) – ₹254.19 लाख
- सारढाप से लामीखार (2.70 किमी) – ₹223.22 लाख
- आमापाली से जामपाली छोटे (2.00 किमी) – ₹240.51 लाख
- छोटे जामपाली से झिंटीपाली (3.40 किमी) – ₹222.07 लाख
- ससकोवा से जूनापारा (1.83 किमी) – ₹143.71 लाख
- राजकोट से अमलझरिया (1.44 किमी) – ₹167.08 लाख
- बांसजोर से मिपाली खुर्द (1.86 किमी) – ₹119.72 लाख
- मुख्यमार्ग छाल से तिलाईपाली स्कूल (2.35 किमी) – ₹174.89 लाख
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को भी सौगात
- कलमा बैराज से बरगांव (1.30 किमी) – ₹129.33 लाख
- बांजीपाली से केनाभांठा (3.80 किमी) – ₹356.05 लाख
इन सभी सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा तो बढ़ेगी ही, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोज़गार जैसे क्षेत्रों में भी सुधार आएगा। वित्त मंत्री ओपी चौधरी की इस पहल से रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के ग्रामीण जीवन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। ग्रामीणों ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह सड़कें उनके जीवन को आसान बनाएंगी।