फेसबुक पोस्ट पर विवाद: कलेक्टर ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजा नोटिस, कहा-तत्काल पोस्ट डिलीट करें..

शेयर करें...

कोरबा// पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को उनके एक फेसबुक पोस्ट को लेकर कलेक्टर अजीत वसंत ने नोटिस जारी किया है। दरअसल, जयसिंह अग्रवाल ने एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें राज्यपाल रमेन डेका और कलेक्टर बैठे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि सीनियर आदिवासी नेता और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर खड़े दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ अग्रवाल ने लिखा कि प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता का अपमान हुआ है।

Join WhatsApp Group Click Here
फेसबूक पोस्ट

इस पोस्ट के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया। कलेक्टर ने इसे गलत ढंग से प्रचारित करने वाला और समाज में भ्रम फैलाने वाला बताया। उन्होंने नोटिस में कहा कि यह फोटो उस वक्त की है जब ननकीराम कंवर राज्यपाल को ज्ञापन दे रहे थे, और वह बाद में बैठ भी गए थे।

कलेक्टर अजीत वसंत ने चेतावनी दी है कि अगर पोस्ट को तुरंत नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, खुद ननकीराम कंवर ने साफ कहा है कि उनके साथ किसी तरह का अपमान नहीं हुआ। उन्हें सम्मानपूर्वक राज्यपाल से मिलने का मौका मिला और वे अपनी बात रखकर ज्ञापन सौंपकर लौट आए।

Scroll to Top