शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले के सरिया पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर मेन रोड पर घेराबंदी कर पुलिस ने दो संदिग्धों को पकड़ा, जो ओड़िशा से डिस्कवर मोटर सायकल पर गांजा लेकर आ रहे थे।
पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास सफेद थैले में रखे 5 पैकेट गांजा मिला, जिसका वजन कुल 5 किलो 280 ग्राम है। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 50 हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा उनके पास से दो मोबाइल फोन (कीमत 20 हजार रुपये) और एक मोटर सायकल (कीमत 20 हजार रुपये) भी जब्त की गई। कुल मिलाकर पुलिस ने करीब 90 हजार रुपये की अवैध संपत्ति बरामद की है।
गिरफ्तार आरोपियों में पहला नरेश नायक (35 वर्ष) ग्राम डभरा, थाना बरमकेला, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का रहने वाला है। दूसरा आरोपी हेमंता प्रधान (28 वर्ष) ग्राम अरडा, जिला सोनपुर (ओड़िशा) का निवासी है।
पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। मामले की जांच सरिया थाना में जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सूझबूझ से काम किया। टीम में सुमन चौहान, सुरेंद्र सिदार, श्रवण टंडन, राम पटेल, राजकुमार साव, लक्ष्मी पटेल और दिलीप स्नेही सहित पूरे स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।