शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरमकेला अनुविभाग में स्कूल बसों और उनके चालकों का संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया। पुलिस, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग के समन्वय से आयोजित इस कार्यक्रम में बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की गई।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडे और एसडीओपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में यह अभियान बरमकेला कॉलेज ग्राउंड में संपन्न हुआ। इस दौरान रक्षित निरीक्षक जितेंद्र चंद्रा, थाना प्रभारी सरिया प्रमोद यादव, थाना प्रभारी बरमकेला अजीत बेक, एमटीओ, यातायात पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की उपस्थिति रही।
अभियान में मोना मॉडर्न स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, भारत माता पब्लिक स्कूल सरिया, पटेल पब्लिक स्कूल कन्दुरपाली सहित अन्य स्कूल बसों और उनके चालकों का परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चालकों का स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां वितरित कीं। परिवहन विभाग और एमटीओ की टीम ने बसों के कागजात, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, हॉर्न, लाइट और अन्य सुरक्षा उपकरणों की जांच की।
निरीक्षण के दौरान कुछ बसों में पाई गई कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए। वहीं, रजिस्ट्रेशन शर्तों के उल्लंघन पर दो बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
सभी बस चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, वाहन में परिचालक रखना, सीट बेल्ट का उपयोग, शराब पीकर वाहन न चलाना और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करने की हिदायत दी गई। पुलिस और परिवहन विभाग ने नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।