ओडिशा से छत्तीसगढ़ में महुआ शराब की तस्करी करते 21 वर्षीय युवक पकड़ाया, 30 लीटर कच्ची शराब व बाइक जब्त..

शेयर करें...

सारंगढ़–बिलाईगढ़// अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरिया पुलिस ने एक 21 वर्षीय युवक को ओडिशा से छत्तीसगढ़ में अवैध कच्ची महुआ शराब लाते समय गिरफ्तार किया है, उसके पास से 30 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

मुखबिर की सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई

दरअसल, आज कंचनपुर बेरियर पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ओडिशा के बरगढ़ जिले से अवैध महुआ शराब लेकर सरिया क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और मोटरसाइकिल (नं. CG 13 BC 5665) को रोककर तलाशी ली। बाइक की जांच के दौरान उसके पीछे बंधी प्लास्टिक बोरी में 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार युवक की पहचान धनेश्वर बेहरा पिता गोपीचंद बेहरा (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम मुंछमल्दा, थाना अंबाभौना, जिला बरगढ़ (ओडिशा) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह इस शराब को बिक्री के लिए छत्तीसगढ़ ला रहा था।

पुलिस ने किया जप्त

  • 30 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग ₹6,000)
  • बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG 13 BC 5665) (कीमत ₹30,000)
  • कुल जप्त सामग्री की कीमत ₹36,000

सरिया थाना में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/2025, धारा 34(2), 59(क) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्रआर मोहन गुप्ता, टीकाराम, आरक्षक दिलीप स्नेही, लक्ष्मी पटेल, भागवत, एवं नर्मदा यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Scroll to Top