शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सरिया क्षेत्र के निवासियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। छत्तीसगढ़ शासन ने सरिया में उप-रजिस्ट्री कार्यालय खोलने की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित कर दी है। अब जल्द ही सरिया में उप-रजिस्ट्री कार्यालय की शुरुआत होने जा रही है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को जमीन और संपत्ति से जुड़े कार्यों के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा।
प्रदेश के वित्त मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ओ.पी. चौधरी ने सरिया में उप-रजिस्ट्री कार्यालय खोलने का वादा किया था, जो अब पूरा होने जा रहा है। शासन ने 9 जुलाई 2025 को जारी राजपत्र में यह अधिसूचना प्रकाशित की है। इसमें कहा गया है कि सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरिया तहसील को उप-जिला बनाया गया है और यहां उप-रजिस्ट्री कार्यालय की स्थापना की जाएगी। यह अधिसूचना उसी दिन से प्रभावी मानी गई है।
इन 80 गांवों को किया गया शामिल
सरिया में बनने वाले नए उप-रजिस्ट्री कार्यालय के अंतर्गत निम्नलिखित 80 गांवों को शामिल किया गया है:
मानिकपुर बड़े, विश्वासपुर, छेवारीपाली, कुधरगढ़ी, सालहेओना, दादरपाली, बरगांव, कटंगपाली-अ, बांजीपाली, दुलमपुर, मौहापाली, बिलाईगढ़-अ, बोंदा, जोतपुर (विरान), नौघटा, छैलफोरा, भिखमपुरा, बुदबुदा, पिहरा, विजयपुर चिन. पा., गिरहुलपाली, मुगलीपाली, पुरेना, सुखापाली, बोकरामुडा, गोबरसिंहा, केनाभाठा, कारिगाठी, लंकापाली, खोखेपुर, डभरा, भंवरपुर, आमाकोनी-बड़े, आमाकोनी-छोटे, डढाईडीह, जामजोरी, भकुर्रा, बरपाली, जामपाली, महराजपुर, कंडोला, रतनपुर (विरान), छेवारीपाली, बिलाईगढ़-स, कान्दुरपाली, पुजेरीपाली, पंचधार, लिप्ती, चांदागढ़ (विरान), नवापारा-छोटे, विजयपुर गी०पा०, नदीगांव, परसरामपुर, भठली, सुरसी, सुरजगढ़, बोरिदा, ठेंगागुडी, सांकरा, रामपुर, मोहदी, रैबो (डुबग्राम), भरतपुर (विरान), लुकापारा, देवगढ़ (विरान), कंचनपुर, भुलूमुड़ा, राजपुर, जलगढ़, अडभार, मानिकपुर-छोटे, अमूर्रा, अमलीकोट (विरान), सरिया, रानीडीह, कोर्रा, पोरथ, तोरा, जयपुर।
ग्रामीणों में खुशी की लहर
अधिसूचना जारी होते ही सरिया क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वर्षों से लोग इस सुविधा की मांग कर रहे थे, ताकि रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेजी कामों के लिए सारंगढ़ या बिलाईगढ़ का चक्कर न लगाना पड़े। अब यह कार्य उनके अपने क्षेत्र में ही संभव होगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी।
स्थानीय लोगों ने इसके लिए विधायक ओ.पी. चौधरी और राज्य सरकार का आभार जताया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कार्यालय की स्थापना की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं और जल्द ही शुभारंभ की तारीख घोषित होगी।


