यातायात जागरूकता एवं सायबर अपराध ,नशामुक्ति पर बावली स्कूल में शिविर के माध्यम से दी जानकारी

शेयर करें...

मुंगेली// सरगांव पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी यशवंत सिंह राजपूत एवं स्टॉफ के द्वारा पहल कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात जागरूकता , राहगीर योजना, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के कैशलेस ईलाज, सायबर अपराध एवं नशामुक्ति के संबंध में शास.उच्च.मा.विद्या.बावली में प्राचार्य जे एस पैकरा की उपस्थिति में छात्र /छात्राओं को जागरूक किया गया । इस संबंध में यातायात प्रभारी यशवंत सिंह राजपूत ने छात्र/छात्राओं को 18 वर्ष के पहले गाड़ी नहीं चलाने और अपने अपने परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों का पालन करते हुए बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें व कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाकर सुरक्षित ड्राइव , नशा नहीं कर वाहन नहीं चलाने के लिए प्रेरित किया गया । सही दिशा में मुड़ने पर इंडीगेटर लाइट का उपयोग ग्रीन, रेड एवं यलो लाइट सिग्नल का पालन करना बताया गया।
बच्चों को मोबाइल पर अनजान लिंक को न छूने तथा पूरे भारत में हो रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जानकारी प्रदान कर इससे बचने का उपाय बताया गया। इस शिविर में विद्यालय के प्राचार्य पैकरा सर ने कहा कि जिले के एस पी साहब ने स्कूलों में छात्र/छात्राओं को जागरूकता लाने का बहुत ही सराहनीय पहल है कम उम्र में बच्चे , साइबर अपराध , नशामुक्ति लत लग रही है इस शिविर के माध्यम से बच्चे को जानकारी दी गई व बच्चे घर में माता पिता को भी जागरूक कर सकेंगे । इस आयोजन शिविर में विद्यालय के समस्त स्टाफ व पुलिस बल मौजूद रहे

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top