शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने गुरुवार को जनपद पंचायत बरमकेला में दिनभर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कई विभागों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए लापरवाह मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में राजस्व, पंचायत, निर्माण एजेंसियां, महिला एवं बाल विकास, स्कूल शिक्षा, आदिवासी विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, मत्स्य, रेशम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए। कलेक्टर ने खास तौर पर पटवारियों को योजनाओं के लाभार्थियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी गंभीरता से निभाने को कहा। साथ ही बंटवारा, सीमांकन और रिकॉर्ड दुरुस्ती जैसे कामों को प्राथमिकता देने की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्कता बरतने और सर्वे, संस्थागत प्रसव, एनीमिया उपचार, आयुष्मान कार्ड निर्माण जैसे कार्यों में तेजी लाने को कहा गया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग को महतारी वंदन योजना में लाभार्थियों की समस्याएं जल्द हल करने, किशोरियों और बच्चों को पोषण आहार समय पर उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई।
शिक्षा विभाग को स्कूल भवनों की मरम्मत, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता और पढ़ाई के स्तर को बेहतर करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। आदिवासी विकास विभाग को सभी आश्रम और छात्रावासों में 100% दाखिला सुनिश्चित करने को कहा गया।
इस समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, जनपद सीईओ अजय पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने सभी विभागों को चेतावनी दी कि विकास कार्यों में लापरवाही नहीं चलेगी, ठोस नतीजे दिखाएं वरना सख्त कार्रवाई तय है।