शेयर करें...
मुंगेली// मुंगेली जिले के सिंघनपुरी गांव के सरकारी स्कूल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधान पाठक सतनामदास पात्रे को नशे की हालत में स्कूल के कमरे में खुद को बंद करने और पढ़ाई में बाधा डालने के कारण तुरंत सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या हुआ था उस दिन?
9 जुलाई 2025 की सुबह करीब 11:30 बजे स्कूल के बाकी शिक्षक जब पहुंचे तो देखा कि स्कूल का दरवाजा अंदर से बंद है। काफी देर तक आवाज देने और खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। सभी को किसी अनहोनी का शक हुआ, तो विकासखंड शिक्षा अधिकारी खुद दोपहर 12:30 बजे स्कूल पहुंचे। जब दरवाजा खोला गया तो देखा गया कि प्रधान पाठक अंदर नशे की हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में नशा करने की पुष्टि हुई।
बच्चों की पढ़ाई और भोजन दोनों रुका
इस घटना से स्कूल की पढ़ाई पूरी तरह बंद हो गई। साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना भी प्रभावित हुई, जिससे बच्चों को खाना नहीं मिल सका। यह सब देखकर शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया।
नियमों का उल्लंघन, जवाब भी नहीं दिया
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की। जांच में पाया गया कि प्रधान पाठक ने सरकारी सेवा के नियमों का उल्लंघन किया है। उनसे जवाब भी मांगा गया, लेकिन उन्होंने कोई सफाई नहीं दी। इस वजह से उन्हें तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। अब उन्हें मुंगेली शिक्षा कार्यालय में उपस्थित रहना होगा और नियम के अनुसार उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
जो शिक्षक बच्चों का भविष्य संवारने की जिम्मेदारी लेता है, जब वही इस तरह का काम करे तो बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ता है।
#प्रधानपाठक_सस्पेंड #मुंगेली_स्कूल #छत्तीसगढ़_शिक्षा #स्कूल_में_नशा #बच्चों_की_पढ़ाई #BreakingNews #SchoolIncident #TeacherSuspended