बरमकेला ब्लॉक के छात्रावासों में लगा स्वास्थ्य शिविर, बच्चों को दी गई बीमारियों से बचाव की खास सलाह..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// बरसात का मौसम शुरू होते ही जिले में सर्दी-खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त और खुजली जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश और सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में बरमकेला ब्लॉक के छात्रावासों में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here

इस शिविर में बरमकेला, सरिया, लेन्धरा, डोंगरीपाली, बोंन्दा, झनकपुर और बड़े नावापारा समेत कई छात्रावासों के सभी बच्चों की जांच की गई। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही की टीम ने बच्चों के लक्षणों के आधार पर मौके पर ही दवाएं वितरित कीं और सावधानियां बरतने के लिए जरूरी सलाह भी दी।

डॉक्टरों ने बताया कि बारिश के दिनों में डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड जैसी बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं। बच्चों को साफ-सफाई का खास ध्यान रखने, ताजा और गर्म खाना खाने तथा पीने का पानी उबालकर या फिल्टर करके ही पीने की सलाह दी गई। साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि खुले में रखा या बासी खाना बिल्कुल न खाएं और अगर उल्टी, दस्त, बुखार या सिरदर्द जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें।

स्वास्थ्य विभाग की यह पहल बच्चों और अभिभावकों के बीच काफी सराही जा रही है। विभाग ने ग्रामीण इलाकों के लोगों से भी अपील की है कि वे साफ-सफाई रखें और सावधानी बरतें, ताकि बरसाती बीमारियों से बचाव किया जा सके।

Scroll to Top