सारंगढ़-बिलाईगढ़ में प्रशासन अलर्ट मोड पर! बारिश, बाढ़ और बीमारियों से निपटने कलेक्टर का एक्शन प्लान..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// बारिश के मौसम में किसी भी अनहोनी से निपटने और आम जनता की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे पूरी तरह एक्शन मोड पर आ गए हैं। समय-सीमा की बैठक में उन्होंने जिले के तमाम अफसरों और एसडीएम को साफ निर्देश दिए हैं—मौसम चाहे जैसा हो, स्कूल, कॉलेज, छात्रावास, अस्पताल और आंगनबाड़ी का नियमित निरीक्षण करना अब जरूरी होगा!

Join WhatsApp Group Click Here

कलेक्टर ने कहा कि बच्चों और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति की जांच की जाए और जाति, निवास व आय प्रमाण पत्र बनवाने का अभियान स्कूल स्तर पर चलाया जाए। जिन गांवों में बाढ़ का खतरा ज्यादा है वहां पर पटवारियों को हर दिन रिपोर्ट देना होगा कि कहीं मकान ढहा, दीवार टूटी, कोई सर्पदंश या आकाशीय बिजली की घटना तो नहीं हुई। ऐसे मामलों में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य केंद्रों में तैयारी पूरी हो
कलेक्टर ने CMHO को आदेश दिए कि अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स की उपस्थिति सुनिश्चित करें और मौसमी बीमारियों जैसे मलेरिया, डेंगू, हैजा के लिए दवाएं व जांच की पूरी व्यवस्था हो। जल संसाधन विभाग को पुल-पुलियों पर जलभराव की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं।

नगर पालिकाओं को कंट्रोल रूम बनाने का आदेश
बारिश से पहले शहर के अंदर जलभराव, टूटी सड़कों और सीवर की समस्या से निपटने कलेक्टर ने CMO को कंट्रोल रूम खोलने व हेल्पलाइन नंबर जारी करने को कहा है। PWD और NH विभाग को सड़कों के गड्ढे प्राथमिकता से भरने होंगे।

साफ पानी और क्लोरीनीकरण अनिवार्य
PHED और CMO को मिलकर घरों के नलों में शुद्ध पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। बारिश में गंदगी न फैले इसके लिए टंकियों का क्लोरीनीकरण और नालियों की लगातार सफाई कराने के निर्देश मिले हैं।

ई-ऑफिस को लेकर भी सख्ती
डिजिटल गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए सभी विभागों को अपने कागजी कामकाज अब ई-ऑफिस पर करने होंगे। लॉगिन करके नोटशीट, पत्राचार और रिपोर्ट सब ऑनलाइन होगा।

आंगनबाड़ी और आवास योजना में तेजी
जिले में भवन विहीन आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रस्ताव तीन दिन में तैयार करने को कहा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के रुके कार्य जल्द शुरू करने और लाभार्थियों से लगातार संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन में नहीं चलेगी ढिलाई
गांवों में पाइपलाइन से जल आपूर्ति के काम में तेजी लाने कहा गया है। जिन जगहों पर काम पूरा हो चुका है वहां सत्यापन कर पंचायतों को जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया गया है।

आयुष्मान कार्ड पर भी विशेष कैंप लगेंगे
बचे हुए पात्र हितग्राहियों के लिए आयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने विशेष शिविर लगाने को कहा गया है। जिले के हर कोने में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जा रही हैं ताकि बारिश का मौसम लोगों के लिए आफत न बने बल्कि राहत का समय साबित हो। कलेक्टर कन्नौजे ने स्पष्ट किया है – तैयारी में कोई कोताही नहीं चलेगी!

Scroll to Top