वीडियो : कोरबा में मंत्री के काफिले को ग्रामीणों ने रोका, जलभराव की समस्या को लेकर विरोध..

शेयर करें...

कोरबा// कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में आज भूमि पूजन और रोड उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रभारी मंत्री अरुण साव, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कलेक्टर अजीत वंसत और एसपी सिदार्थ तिवारी के काफिले को ग्रामीणों ने रोक लिया।

Join WhatsApp Group Click Here

ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण घरों में पानी घुसने और दुकान बस्ती गलियों में जलभराव की समस्या को लेकर वे विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करने में असफल रहे हैं।

मौके पर कलेक्टर अजीत वंसत और एसपी सिदार्थ तिवारी ने ग्रामीणों को समझाया और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद काफिले को रोकने वाले ग्रामीणों ने काफिले को जाने दिया।

यह घटना पाली के मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम से वापस लौटते समय हुई।

Scroll to Top