शेयर करें...
रायपुर// सोशल मीडिया पर एक सड़क की शिकायत क्या उठी, छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल आ गया। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। फेसबुक पर एक यूजर के सवाल पर ऐसा घमासान छिड़ा कि अब पूरे प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
मंत्री ने किया तंज, शेयर कर दिया मोबाइल नंबर
हुआ यूं कि गृह मंत्री विजय शर्मा ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी, जिसमें उन्होंने टोल फ्री नंबर 1800 233 1905 साझा करते हुए कहा कि अगर किसी को घुसपैठियों के बारे में जानकारी है तो इस नंबर पर जानकारी दें। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा – यदि रोड खराब हो, सड़क दलदल बन जाए, तो शिकायत किससे करें मंत्री जी?
इस सवाल पर मंत्री विजय शर्मा ने जवाब देते हुए लिखा – 94252 36333 इस नंबर पर, क्योंकि ये इन्हीं की देन है। दरअसल यह नंबर था पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का। यानी मंत्री ने बघेल पर तंज कसते हुए उन्हें ही खराब सड़कों का जिम्मेदार ठहरा दिया।
बघेल का पलटवार – कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते
मामला यहीं नहीं रुका। भूपेश बघेल ने भी तीखा जवाब दिया। उन्होंने लिखा –
कुर्सी है तुम्हारा ये जनाजा तो नहीं है, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते।
कमाल है विजय शर्मा! आपके अधिकारी घुसपैठिए नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं, जनता से मदद मांग रहे हो। सड़कों की दुर्गति ठीक करने के बजाय आप मेरा नंबर बांट रहे हो। अगर कुछ नहीं कर सकते, तो उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद छोड़ दो। पूरी बीजेपी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
अगर सबकुछ जनता को ही संभालना है, तो हम संभाल लेंगे। आप दफा हो जाइए।
सोशल वॉर से सियासत गर्म
भूपेश बघेल और विजय शर्मा के बीच इस सोशल मीडिया भिड़ंत ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। दोनों ओर से समर्थक अपनी-अपनी पार्टी का पक्ष ले रहे हैं। जानकारों की मानें तो यह लड़ाई सिर्फ शब्दों की नहीं, बल्कि आने वाले स्थानीय चुनावों के लिए सियासी मोर्चाबंदी भी है।
#टैग्स:
#ChhattisgarhPolitics #VijaySharmaVsBhupeshBaghel #SocialMediaClash #RaipurNews #FacebookCommentWar #BadRoadsIssue #CGRoadPolitics #BJPvsCongress #PoliticalDrama #जनता_वर्सेज_सरकार