छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात, गृहमंत्री अमित शाह ने CM साय से की बात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

शेयर करें...

रायपुर// छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने CM विष्णु देव साय से बात की और बाढ़- बारिश की जानकारी लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों में NDRF की टीम तैनात की बात कही. अमित शाह ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रख रहे हैं, आपात स्थिति से निपटने के लिए केंद्र तैयार है.

Join WhatsApp Group Click Here

छत्तीसगढ़ में बाढ़ जैसे हालात

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर जारी है. कई जिलों में लगातार बढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, इसी बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 7 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. जिसमें कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर में कम से मध्यम स्तर के फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का खतरा बना हुआ है.

कोरिया में उफान पर नदी नाले

कोरिया जिले में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं अब जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर किसान इस मौसम का भरपूर लाभ उठाते हुए खेतों में धान की रोपाई में जुट गए हैं.

सक्ति में आवागमन ठप

इधर सक्ती में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिला मुख्यालय से कट गए हैं. वहीं मालखरौदा, छपोरा, डभरा और चंद्रपुर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं.

रायगढ़ मेन घरों में घुस पानी

इधर दो दिनी से हो रही लगातार बारिश के कारण रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों घरों मे बारिश का पानी घुस गया। जिससे आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के नदी नाले उफान पर हैं वही जिला प्रशासन भी बाढ़ से निपटारा के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है.

Scroll to Top