शेयर करें...
कोरबा// कोरबा जिले के बालकों सेक्टर 4 में एक दुर्लभ प्रजाति के सांप Forsten’s cat snake का रेस्क्यू किया गया। यह सांप एक व्यक्ति के घर कार के सेड के ऊपर बैठा हुआ था, जिसे वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी और उनकी टीम ने सुरक्षित तरीके से बचाया।
इस सांप की पहचान Forsten’s cat snake के रूप में की गई, जो एक दुर्लभ और हल्का जहरीला (mild venomous) सांप है। जितेंद्र सारथी ने बताया कि यह सांप इंसानों के लिए खतरा नहीं है और इसे सुरक्षित तरीके से उसके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया है।
जितेंद्र सारथी ने कहा कि उनकी संस्था न केवल रेस्क्यू के लिए ही नहीं, बल्कि सर्प दंश होने पर भी सूचना देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पूरे कोरबा जिले के साथ राज्य के कई जिलों में काम कर रही है और लोगों को सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति के उपचार के दौरान भी मदद कर सकती है।
इस रेस्क्यू अभियान में कोरबा डीएफओ मयंक अग्रवाल, एडीओ आशीष खेलवार और नागेश सोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।