शेयर करें...
रायगढ़// रायगढ़ जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब सुरक्षा जवान बनने का मौका खुद आपके पास आ रहा है। एसआईएस लिमिटेड, जशपुर की टीम जिले में सुरक्षा जवानों की भर्ती और पंजीयन के लिए कैम्प लगाने जा रही है। ये कैम्प 10 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक जिले के अलग-अलग विकासखण्डों में लगाए जाएंगे। सबसे अच्छी बात ये है कि पूरी प्रक्रिया बिल्कुल मुफ्त होगी, किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
Join WhatsApp Group
Click Here
हर ब्लॉक में तय तारीख पर होगा कैम्प
- 10 जुलाई – जिला रोजगार कार्यालय, रायगढ़
- 11 जुलाई – जनपद पंचायत, पुसौर
- 16 जुलाई – जनपद पंचायत, खरसिया
- 18 जुलाई – जनपद पंचायत, घरघोड़ा
- 22 जुलाई – जनपद पंचायत, तमनार
- 24 जुलाई – जनपद पंचायत, धरमजयगढ़
- 30 जुलाई – जनपद पंचायत, लैलूंगा
प्रशासन ने साफ कहा है कि भर्ती में पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी और कोई दलाल या बिचौलिया शामिल नहीं होगा। अगर आप सुरक्षा जवान बनना चाहते हैं, तो तय तारीख पर अपने ब्लॉक के कैम्प में जरूर पहुंचें। ये मौका मत गंवाएं!
#रायगढ़ #रोजगार #भर्ती_शिविर #सुरक्षा_जवान #एसआईएस #सरकारी_जानकारी #youthjobs #छत्तीसगढ़न्यूज