शेयर करें...
मुंगेली : पथरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुठेली में घरेलू विवाद के चलते छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले मामले को अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई हत्या बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सघन जांच और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर गठित टीम को इस जघन्य हत्याकांड के खुलासे में बड़ी सफलता मिली है।
1 जुलाई 2025 को प्रार्थी दुर्गेश राजपूत (उम्र 25 वर्ष), निवासी घुठेली, ने थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 30 जून को अपनी पत्नी के साथ बहन की तबीयत खराब होने पर आकृति अस्पताल, पथरिया में रुका था। 1 जुलाई की सुबह जब वह गांव लौटा तो देखा कि उसका बड़ा भाई उमेश राजपूत घर के परछी में मृत अवस्था में पड़ा था। मृतक के सिर पर गंभीर चोट और खून के निशान थे। प्रार्थी ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 135/2025 धारा 103, 238(ख) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस जांच में घटनास्थल की परिस्थितियां और प्रार्थी के बयानों में विरोधाभास नजर आया। संदेह के आधार पर दुर्गेश से मनोवैज्ञानिक और तथ्यात्मक पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसका बड़ा भाई शराब के नशे में परिवारजनों से मारपीट करता था। इसी वजह से उसने रंजिशवश अस्पताल से लौटकर अपने भाई उमेश के सिर पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी और पुलिस को भ्रमित करने के लिए खुद ही अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी के घर से खून से सना पत्थर और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर जब्त किया। आरोपी दुर्गेश राजपूत पिता शोभाराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।