शेयर करें...
मुंगेली// सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, खाद्य और पोषण सुरक्षा अधिनियम एवं मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के राशन कार्डधारकों को पात्रतानुसार जून से अगस्त माह का एकमुश्त चावल 31 जुलाई तक प्रदान किया जाएगा।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी को प्रचलित सभी राशनकार्डधारियों को माह जून से अगस्त तक का पात्रतानुसार चावल का वितरण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 03 माह की पात्रतानुसार चावल वितरण की सूचना सभी उचित मूल्य की दुकानों में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के साथ ही वंचित हितग्राहियों को 31 जुलाई तक खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु सूचित करने के निर्देश दिए हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 02 लाख 51 हजार 747 आबंटित राशनकार्डों में से 02 लाख 38 हजार 661 राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। खाद्यान्न वितरण के मामले में प्रदेश में जिले का चौंथा रैंक है।