जियोटैगिंग में गड़बड़ी और काम में लापरवाही, आवास मित्र को हटाया गया पद से..

शेयर करें...

सारंगढ़-बिलाईगढ़// प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गड़बड़ी करने वाले आवास मित्र लीलाम्बर महंत पर आखिरकार प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। चंवरपुर क्लस्टर के इस आवास मित्र को काम में अनियमितता, लापरवाही और गलत जियोटैगिंग के कारण पद से हटा दिया गया है।

Join WhatsApp Group Click Here

लीलाम्बर महंत पर आरोप है कि वह आवास योजना के हितग्राहियों से समन्वय करने, उन्हें तकनीकी सहायता देने और निर्माण कार्य में मार्गदर्शन देने जैसे जिम्मेदार कामों से लगातार बचते रहे। कई बार बुलाए जाने पर भी वह बैठकों में शामिल नहीं हुए। सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब ग्राम पंचायत अमेठी के कुछ अपूर्ण और अप्रारंभ आवासों के स्थान पर किसी अन्य निर्माणाधीन मकानों का जियोटैग कर, लाभार्थियों को अगली किश्त जारी कराने की कोशिश की गई।

इस पूरे मामले में जब उनसे जवाब मांगा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दिया और न ही नोटिस का जवाब दिया। नतीजतन कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर जनपद पंचायत सारंगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उन्हें आवास मित्र पद से हटा दिया।

यह कार्रवाई उन सभी के लिए चेतावनी है जो सरकारी योजनाओं में लापरवाही या गड़बड़ी कर रहे हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी महत्वपूर्ण योजना में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


टैग्स:
#PMAY #AwasYojana #SarangarhBilaspur #AwasMitraRemoved #ChhattisgarhNews #रायगढ़समाचार #सरकारीयोजना #नियंत्रणकार्यवाही #जियोटैगिंगगड़बड़ी #प्रधानमंत्रीआवासयोजना

Scroll to Top