शेयर करें...
मुंगेली// नगर पालिका परिषद मुंगेली को हाल ही में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर के सर्वांगीण विकास के लिए 41 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की गई है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा नगर प्रवास के दौरान घोषित यह स्वीकृतियां नगर के कायाकल्प की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि स्वीकृत कुल 17 विकास कार्यों में से अधिकांश कार्य प्रारंभ होने की स्थिति में हैं और वर्ष 2025 के अंत तक मूर्त रूप ले लेंगे। इन कार्यों के पूर्ण होने पर नगर की भव्यता, सुविधा और सौंदर्य में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
गौरव पथ और स्वागत द्वार से बढ़ेगी नगर की पहचान
नगर की सड़कों के सौंदर्यीकरण एवं आगंतुकों के स्वागत हेतु गौरव पथ उन्नयन कार्य के लिए 05.05 करोड़ रुपये तथा नांदघाट रोड, लोरमी रोड, बिलासपुर रोड, पंडरिया रोड एवं नवागढ़ रोड पर स्वागत द्वार निर्माण हेतु 3.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। कार्य पूर्ण होने के पश्चात नगर की भव्य छवि आगंतुकों को आकर्षित करेगी। शहरवासियों को स्वास्थ्य और मनोरंजन की बेहतर सुविधाएं देने हेतु अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप स्विमिंग पूल का निर्माण 05.70 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसके लिए निविदा प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। वहीं बुधवारी बाजार का उन्नयन कार्य 01.80 करोड़ एवं पुष्प वाटिका निर्माण कार्य 1.95 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया जा चुका है, जिससे नगर का स्वरूप और अधिक सुंदर एवं सुव्यवस्थित होगा।
आधुनिक बस स्टैंड, पुस्तकालय एवं खेल परिसर पर भी विशेष जोर
विकास कार्यों की श्रृंखला में हाईटेक बस स्टैंड, पार्किंग सुविधा सहित नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन का निर्माण, 250 सीटों वाला नालंदा परिसर (पुस्तकालय), आगर खेल परिसर का जीर्णाेद्धार कार्य, भक्त माता कर्मा चौक पर मूर्ति स्थापना तथा सौंदर्यीकरण जैसे कार्य भी शामिल हैं। नगर पालिका परिषद के इन प्रयासों से नगर के नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होंगी तथा शहर की छवि एक स्मार्ट और उन्नत नगर के रूप में उभरेगी।