शेयर करें...
सारंगढ़ बिलाईगढ़// जिले के सरिया तहसील अंतर्गत ग्राम सांकरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो वरिष्ठ शिक्षकों सुरेशचंद्र प्रधान और प्रवीण साय को उनके सेवा निवृत्ति पर ससम्मान विदाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में भावनात्मक माहौल देखने को मिला, जहां शिक्षक, पालक, छात्र और ग्रामीणों की आंखें नम थीं और तालियों की गूंज ने शिक्षकों के योगदान को सलामी दी।
इस विदाई समारोह में भारतीय जनता पार्टी मंडल सरिया के अध्यक्ष प्रदीप सतपथी, महामंत्री महेश बारीक, पूर्व जनपद अध्यक्ष लिंगेश्वर भोय, अलेख दास, बुलू साहू सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
शिक्षकों के योगदान को किया गया याद
सभी वक्ताओं ने सुरेशचंद्र प्रधान और प्रवीण साय के शिक्षण जीवन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनुशासन, समर्पण और प्रेरणा का उदाहरण पेश किया। विद्यार्थियों के जीवन को दिशा देने वाले ये शिक्षक आज भले ही औपचारिक रूप से विद्यालय से विदा हो रहे हैं, लेकिन उनका योगदान सदैव याद रहेगा।
स्कूल समिति और संकुल के लोग भी रहे शामिल
कार्यक्रम में उच्चतर माध्यमिक शाला विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णचंद्र प्रधान, पूर्व समिति अध्यक्ष भागीरथी साहू, वीरेंद्र देहरी, पांडव प्रधान, नारायण भोय, सुबल दिवान, सरोज बेहरा, संजय प्रधान, रीना दास, और सांकरा संकुल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
पूर्व प्राचार्य नरेंद्र कुमार साव, पूर्व प्रभारी प्राचार्य साहेबराम प्रधान, पूर्व व्याख्याता रामकृष्ण प्रधान, बोधराम प्रधान और सुरेश कुमार शर्मा जैसे अनुभवी शिक्षकों की उपस्थिति ने समारोह को और खास बना दिया।
भावनाओं से भरा रहा माहौल
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए गीत और भाषण प्रस्तुत किए। ग्रामीणों और पालकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।