रायगढ़: शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनेगा जिले का अंग्रेजी मॉडल स्कूल

शेयर करें...

रायगढ़/ कलेक्टर भीम सिंह ने जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किये जाने के संबंध में शहर के बीचो-बीच स्थित शासकीय नटवर बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निरीक्षण किया, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देशित किया कि आगामी 3 माह में इस स्कूल के भवन का आवश्यक मरम्मत कार्य कर साज-सज्जा के साथ पूर्ण किया जाये और यह कार्य कराये जाने के लिए निविदा प्रक्रिया सहित आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कर गुणवत्ता के साथ कार्य किया जाये. यह अंग्रेजी माध्यम स्कूल जिले का आदर्श स्कूल साबित होगा.

Join WhatsApp Group Click Here


उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में फर्नीचर लैब तो अच्छा होना चाहिये परंतु स्कूल की कामयाबी वहां के अध्यापकों की गुणवत्ता और परीक्षा परिणाम पर निर्भर करता है. स्कूल भवन निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी तथा स्कूल के प्राचार्य सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Scroll to Top