अफेयर की लड़ाई पहुंची घर के अंदर: रायपुर में तीन तरफा मोहब्बत का हाईवोल्टेज ड्रामा..

शेयर करें...

रायपुर// राजधानी में एक अजीबो-गरीब लव ट्रायंगल सामने आया है। अफेयर के चक्कर में महिला अफसर के पति की जमकर पिटाई हुई। खास बात ये रही कि पिटाई करने वाली दोनों महिलाएं थीं… और वह भी उसकी पत्नी के सामने। मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

Join WhatsApp Group Click Here

देर रात घर पहुंची प्रेमिकाएं, फिर किया हंगामा

गैलेक्सी आइलैंड कॉलोनी में रहने वाली सोनी कुमारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह महालेखाकार कार्यालय में सहायक लेखाकार है। सोनी के मुताबिक, 29 जून की रात करीब 1:30 बजे दो महिलाएं — रेशमा किरण और पिंकी सिंह — नशे की हालत में उनके घर में घुस गईं। दोनों ने सीधे उनके पति राजेश कुमार सिंह को खोजा, फिर बिना कुछ किए लौट गईं।

सुबह दोबारा आकर कर दी पिटाई

सुबह करीब 5:30 बजे राजेश घर आया। उसके सिर से खून बह रहा था। तभी पीछे-पीछे रेशमा और पिंकी भी आ धमकीं। इस बार उन्होंने पत्नी के सामने ही राजेश की जमकर धुनाई कर दी और घर में तोड़फोड़ मचा दी। करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

विधानसभा पुलिस ने सोनी की शिकायत पर दोनों महिलाओं के खिलाफ दो बार मारपीट और तोड़फोड़ की FIR दर्ज की है।

प्रेमिकाओं ने भी दर्ज कराई FIR

इस पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब रेशमा ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह राजेश को पिछले तीन सालों से जानती है और दोनों के बीच संबंध भी हैं। लेकिन हाल ही में पता चला कि राजेश का पिंकी सिंह नाम की महिला से भी अफेयर चल रहा है।

रेशमा के मुताबिक 29 जून की सुबह वह और पिंकी एक साथ थीं, तभी राजेश आया और दोनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। उनकी ओर से भी FIR दर्ज कर ली गई है और पुलिस दोनों पक्षों की जांच कर रही है।

पुलिस जांच में उलझा मामला

इस पूरे मामले ने विधानसभा थाना पुलिस को उलझा दिया है। एक तरफ महिला अफसर का घर, दूसरी तरफ पति का दोहरा लव अफेयर, और अब तीन-तीन FIR। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


टैग्स: #RaipurNews #LoveTriangleDrama #AffairFight #RajeshKumarSingh #ReshmaKiran #PinkySingh #DomesticDrama #PoliceCaseRaiPur #LocalNewsChhattisgarh

Scroll to Top