शेयर करें...
रायपुर// छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार 30 जून को कैबिनेट की बैठक करने जा रही है। ठीक 9 दिन पहले साय सरकार ने कैबिनेट की बैठक की थी। ये बैठक मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होगी। सोमवार को होने वाली ये बैठक दोपहर 12.00 बजे अटल नगर नवा रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में होगी।
ये बैठक प्रदेश में नए चीफ सेक्रेटरी और स्थाई DGP की नियुक्ति की चर्चा के बीच हो रही है। माना जा रहा है बैठक में इसे लेकर चर्चा हो सकती है। इसके बाद सरकार नियुक्ति का आदेश जारी कर सकती है। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव (CS) अमिताभ जैन 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले ही साय सरकार ने उनके उत्तराधिकारी की खोज तेज कर दी है। साथ ही पुलिस विभाग को भी एक स्थायी DGP मिलने वाला है, क्योंकि वर्तमान में यह जिम्मेदारी कार्यवाहक स्तर पर संभाली जा रही है।
इन दोनों मुखिया के पदों के लिए प्रशासनिक गलियारों में चर्चा तेज है और बैठकों का दौर जारी है। मुख्य सचिव और डीजीपी की कुर्सी पर कौन बैठेगा? इस सवाल का जवाब ढूंढने में अफसरशाही पूरी तरह एक्टिव हो गई है। CS पद की रेस में चार IAS अफसर हैं, जिसमें रेणु गोनेला पिल्ले टॉप पर हैं। वहीं स्थायी DGP की रेस में भी 4 IPS हैं, जिसमें अरुण देव गौतम का नाम टॉप पर है।
शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अब सभी विभागों में मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति
पिछली बैठक में सरकार ने तय किया कि अब शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सभी विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिल सकेगी। पहले अनुकंपा नियुक्ति पुलिस विभाग में ही देने की व्यवस्था थी। रायपुर के सिविल लाइन स्थित सीएम हाउस में बुधवार को साय कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। इसके साथ ही कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगी है।
वहीं, पिछली बैठक में सरकार ने बेमेतरा जिले के साजा में उद्यानिकी विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 100 एकड़ जमीन निशुल्क आवंटित करने का भी निर्णय लिया है। साथ ही, डिहारी कोरवा, बघेल क्षत्री, संसारी उरांव, पबिया-पविया और डोमरा समुदायों के छात्रों को अनुसूचित जनजाति के समतुल्य स्कॉलरशिप और हॉस्टल में एडमिशन की सुविधा देने का फैसला भी लिया गया है।