शेयर करें...
कोरबा// कोरबा में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान राजनीतिक माहौल गरमा गया। दादर खुर्द स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में आयोजित 126वीं रथ यात्रा में श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि भगवान कोरबा को लूटने वालों से बचाएं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रम मंत्री देवांगन ने कहा कि उनके शासनकाल में कोयला चोरी और शराबखोरी से पूरा शहर राखड़ से पट गया था, जो हुआ उन्हीं के कार्यकाल में हुआ।

12 दशक पहले शुरू हुई परंपरा आज भी जारी
बता दें कि रथ यात्रा की शुरुआत सुबह से पूजा-अर्चना के साथ हुई। हजारों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया। थवाईत परिवार द्वारा 12 दशक पहले शुरू की गई यह परंपरा आज भी जारी है।
मंदिर के पुरोहित के मुताबिक, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की मूर्तियां अगले 10 दिनों तक स्थानीय राम मंदिर में विराजमान रहेंगी।
सीतामणी राम मंदिर से भी रथ यात्रा निकाली गई, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित दोनों नेताओं के समर्थक भी मौजूद रहे।


You must be logged in to post a comment.