अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी होगी आसान, छत्तीसगढ़ में बनेंगी 18 हाईटेक लाइब्रेरी..

शेयर करें...

रायपुर// UPSC, PSC, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य भर में 18 आधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन बनाने की योजना को हरी झंडी दे दी है। इसके लिए कुल 114 करोड़ 50 लाख 77 हजार रुपए की राशि मंजूर की गई है।

Join WhatsApp Group Click Here

इन लाइब्रेरीज़ को न सिर्फ किताबों का भंडार बनाया जाएगा, बल्कि ये युवाओं के करियर निर्माण का केंद्र भी बनेंगी। यहां उच्च गुणवत्ता की किताबें, शांत और डिजिटल माहौल मिलेगा, जिससे पढ़ाई करना और भी प्रभावशाली होगा।

रायपुर को मिलेंगी दो सबसे बड़ी लाइब्रेरी

राजधानी रायपुर में 500 सीट की दो अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। इन दोनों प्रोजेक्ट्स पर कुल 22 करोड़ 84 लाख 56 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी तरह दुर्ग, गरियाबंद और बिलासपुर में भी 500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी बनाने के लिए 11 करोड़ 42 लाख 28 हजार रुपए की स्वीकृति दी गई है।

13 अन्य शहरों को भी मिलेगी नई लाइब्रेरी की सौगात

राज्य के 13 अन्य शहरों – चिरमिरी, दंतेवाड़ा, सुकमा, अंबागढ़-चौकी, पेंड्रा, सूरजपुर, बैकुंठपुर, सारंगढ़, धमतरी, मुंगेली, खैरागढ़, सक्ती और बसना – में 250 सीटर की लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन स्थापित किए जाएंगे। इन पर कुल 57 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होंगे।

क्या होगा खास?

  • प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी उच्च गुणवत्ता की किताबें
  • डिजिटल रीडिंग स्पेस और तेज इंटरनेट
  • शांत और एकाग्रता बढ़ाने वाला माहौल
  • लाइब्रेरीज़ को बनाया जाएगा करियर केंद्र

युवाओं के सपनों को मिलेगा मजबूत आधार

यह पहल खास तौर पर दूरस्थ इलाकों जैसे सुकमा, दंतेवाड़ा और बैकुंठपुर के युवाओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई है। अब ग्रामीण और दूरदराज के छात्रों को भी बड़े शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

सरकार की यह योजना न केवल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली है, बल्कि यह प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।


#छत्तीसगढ़_न्यूज़ #UPSC_तैयारी #PSC #Modern_Library #रीडिंग_जोन #छत्तीसगढ़_विकास #युवाओं_की_तैयारी #Library_For_Students #Career_Ready_Chhattisgarh

Scroll to Top