शेयर करें...
जशपुर// जिले के तपकरा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला ट्रिपल मर्डर सामने आया है। उरियाल नदी किनारे एक महिला और उसके दो बच्चों की लाशें मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम संबंधों में उलझन और शराब को इस हत्या का कारण माना जा रहा है।
कैसे हुआ खुलासा?
बताया जा रहा है कि गांव के ही प्रमोद गिद्धी ने शराब के नशे में खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी। उसने बताया कि तीनों लाशों को नदी की रेत में दबा दिया गया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 14 साल की लड़की और 6 साल के लड़के के शव रेत में दबे मिले, जो बुरी तरह सड़ चुके थे। इसके बाद सर्चिंग में महिला की लाश जंगल में नग्न अवस्था में मिली। महिला तलाकशुदा थी और बच्चों के साथ गांव में अकेले रहती थी।
प्रेम संबंध बना वजह?
ग्रामीणों के अनुसार, प्रमोद अक्सर महिला के घर आता-जाता था और दोनों के बीच प्रेम संबंध की चर्चा थी। पुलिस को शक है कि जलन, अस्वीकार या पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपी प्रमोद गिद्धी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
पुलिस जांच में कई सवाल
- क्या हत्या अकेले प्रमोद ने की या और लोग भी शामिल थे?
- महिला की नग्न लाश क्या किसी और अपराध की ओर इशारा करती है?
- आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी, फिर फरार क्यों हुआ?
एसएसपी शशि मोहन सिंह के मुताबिक, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। प्रेम प्रसंग, आपसी विवाद या मानसिक विकृति—हर पहलू पर पुलिस की नजर है।
इलाके में दहशत, पुलिस अलर्ट
तीन लाशें मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है। फोरेंसिक टीम भी जांच में जुटी है।
टैग्स: #जशपुर #हत्या #क्राइम #TripleMurder #CrimeNews #छत्तीसगढ़ #BreakingNew