शेयर करें...
बिलासपुर// सीपत थाना क्षेत्र के खांडा गांव में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी और फिल्मी स्टाइल की कार्रवाई की। पुलिस की टीम सफाईकर्मियों के भेष में गांव में घुसी और मौके पर ही घेराबंदी कर दबिश दी। इस दौरान 8 लोगों को कच्ची महुआ शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से 1040 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी बाजार कीमत करीब 3 लाख 12 हजार रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा एक आरोपी के पास से 32 पाव देशी प्लेन शराब भी बरामद हुई।
इस पूरी कार्रवाई में 8 अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं और सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, शराब बनाने के उपकरण और बर्तन भी जब्त किए गए हैं।
पुलिस को इस अवैध धंधे की जानकारी एक मुखबिर से मिली थी। सूचना मिलते ही टीम ने प्लान बनाकर गांव में सफाईकर्मी का रूप धारण किया और पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया।
इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
टैग्स:
#बिलासपुर #अवैधशराब #पुलिसकार्रवाई #सीपतथाना #खांडागांव #BreakingNews #CrimeNews #ChhattisgarhNews