शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// सारंगढ़ बाईपास में यात्रियों को उतारने की आदत अब बस संचालकों को भारी पड़ने लगी है। शिकायतों के बाद आरटीओ उड़नदस्ता रायगढ़ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बसों पर कुल 6600 रुपए का जुर्माना लगाया है।
दरअसल, कई बसें निर्धारित स्टॉप की बजाय यात्रियों को बाईपास में उतार रही थीं, जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही थी। इस मामले में यात्रियों ने सीधे कलेक्टर से शिकायत की। कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन उड़नदस्ता रायगढ़ की टीम ने 13 और 14 जून को मौके पर जाकर बसों की जांच की।
जांच के दौरान राधेकृष्ण, सिल्की और सनी रात्रि बसों में अनियमितताएं पाई गईं। मोटर यान अधिनियम के तहत इन तीनों बसों से 6600 रुपए का समझौता शुल्क वसूला गया। साथ ही, बस चालकों और मालिकों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन विभाग की टीम ने यह भी साफ कर दिया है कि इस रूट पर अब लगातार निगरानी रखी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी।
टैग्स:
#सारंगढ़ #बसकार्रवाई #आरटीओ #बाईपासमामला #रायगढ़उड़नदस्ता #यात्रीसुरक्षा #मोटरयानअधिनियम #छत्तीसगढ़न्यूज