शेयर करें...
बिलासपुर// तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिनोरी मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दीवार से जा टकराई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कार क्रमांक CG 10 AF 2097 में सवार सभी युवक बिलासपुर से प्लंबर का काम कर अपने गांव काठाकोनी लौट रहे थे। कार में कुल पाँच लोग सवार थे पवन रात्रे (निवासी काठाकोनी), सुरेश वासुदेव (निवासी खजूरी नवागांव), विजय राजपूत, मोनू यादव और जयंत वैष्णव ।
दोपहर लगभग 2:30 बजे, जब वे बिलासपुर से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान ग्राम बिनोरी मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और जोरदार टक्कर के साथ एक दीवार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन रात्रे, सुरेश वासुदेव और विजय राजपूत की मौके पर ही मौत हो गई।
2 गंभीर रूप से घायल
घटना में मोनू यादव और जयंत वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
गांव में शोक की लहर
इस हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे काठाकोनी और खजूरी नवागांव क्षेत्र में मातम छा गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा और घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने की मांग की है।