शेयर करें...
सारंगढ़-बिलाईगढ़// जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन अब मोर्चा खोल चुका है। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनिज टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अवैध खनिज कारोबार पर नियंत्रण के लिए कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए।
अवैध कारोबार पर कलेक्टर का दो टूक निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि अब खनिज, रेत, मुरुम और गिट्टी के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा बिना अनुमति खनिज सामग्री का संग्रह या उपयोग किया जाता है, तो उसे जब्त कर शासकीय कार्यों में लगाया जाएगा।
कलेक्टर ने नदी किनारे बसे गांवों में अवैध रेत भंडारण करने वालों को चिन्हांकित कर नोटिस देने और दोष सिद्ध होने पर सामग्री जब्त करने के निर्देश दिए। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को पूरी तरह ढका हुआ होना जरूरी बताया गया। खुले वाहन से रेत गिरने पर कार्रवाई के संकेत भी दिए।
पीएम आवास में रेत उपयोग की प्रक्रिया तय
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत रेत का उपयोग करने वाले हितग्राहियों को सरपंच से प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा, जिसमें यह स्पष्ट किया जाए कि रेत आवास निर्माण के लिए ली जा रही है। इसके अलावा हितग्राही का नाम भी पीएम आवास की सूची में दर्ज होना चाहिए। यदि जांच में यह व्यापारिक उद्देश्य से लिया गया पाया जाता है, तो संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही होगी।
पुलिस बल के साथ चलेंगी जांच टीमें
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्नेय ने खनिज जांच टीमों को निर्देश दिया कि वे सशस्त्र बल को साथ लेकर ही फील्ड में जाएं। रवाना होने से पहले पुलिस जवानों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाए, जिससे जांच के दौरान किसी भी अव्यवस्था की आशंका न रहे।
रेत खदानों के प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश
कलेक्टर ने जसपुर, दहिदा, बरगांव, सिंघनपुर, मिरचीद और जसरा गांवों में रेत खदानों के संचालन हेतु ग्राम सभा प्रस्ताव और संबंधित नक्शे शासन को शीघ्र भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले की सभी निर्माण एजेंसियों को कहा गया है कि उन्होंने जहां भी खनिजों का उपयोग किया है, उनकी रॉयल्टी की जमा रसीद प्रस्तुत करें।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.के. टंडन, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, एसडीएम वर्षा बंसल, प्रभारी खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा, परिवहन निरीक्षक, पर्यावरण अधिकारी और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
अवैध रेत पर कार्रवाई: नोटिस और वाहन जब्त
बैठक के बाद खनिज विभाग की टीम सक्रिय हुई। कोसीर क्षेत्र में चार अवैध रेत भंडारण पर नोटिस जारी किए गए। वहीं प्रभारी खनिज निरीक्षक दीपक पटेल और उनकी टीम ने सरिया क्षेत्र में अवैध परिवहन करते पाए गए एक हाईवा (CG 13 AX 0311) को जब्त कर लिया गया। पूरी कार्रवाई खनिज नियमों के तहत की गई।
#खनिजबैठक #प्रशासनसख्त #रेतउत्खनन #अवैधखनन #सारंगढ़समाचार #खनिजकार्रवाई #जिला_टॉस्कफोर्स #PMआवासनियम #खनिजभंडारण