प्राथमिक शाला लोहदा में नवप्रवेशी बच्चों का किया गया वेलकम

शेयर करें...

सरगांव-प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक शाला लोहदा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया,कार्यक्रम की प्रारंभ उपस्तिथ अतिथियों के द्वारा बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर व सरस्वती माता की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया,नवप्रवेशी बच्चों की उज्जवल भविष्य व आशीर्वाद के रूप में संकुल समन्वयक मोहन लहरी ने कहा कि प्राथमिक शाला लोहदा हमारे संकुल के बेस्ट शाला है,यहाँ निजी शाला की तरह बहुत सारी अन्य गतिविधियां हमेशा शिक्षकों द्वारा कराया जाता है,कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चें नियमित शाला जरूर आयें,सभी बच्चों बधाई,शुभकामनाएं,संकुल प्राचार्य अजय कमल ने सभी नव प्रवेशी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सांवा सरपंच रामशिला बोधराम राजपूत ने बच्चों को तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर शाला में वेकलम कराया साथ ही सभी बच्चों को गुब्बारा,पुस्तक व गणवेश प्रदान किया गया,सभी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दिया,कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सांवा सरपंच रमशीला बोधराम राजपूत ,पूर्व जनपद सदस्य रूखमणी साहू,संकुल प्राचार्य अजय कमल,संकुल समन्वयक मोहन लहरी,प्रधान पाठक सुशीला ध्रुव,शिक्षक प्रवीण कोशले एवं पालक गण उपस्तिथ थे,कार्यक्रम का संचालन शिक्षक बलजीत सिंह कांत द्वारा किया गया।

Join WhatsApp Group Click Here
Scroll to Top