शेयर करें...
बरमकेला, सारंगढ़-बिलाईगढ़ // पूरे छत्तीसगढ़ में सोमवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत के साथ ही “शाला प्रवेशोत्सव” बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में बरमकेला विकासखंड अंतर्गत स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साल्हेओना में भी शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन गरिमामयी वातावरण में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष राधामोहन पाणिग्राही, विशिष्ट अतिथि चूड़ामणि पटेल (सांसद प्रतिनिधि), ग्राम पंचायत साल्हेओना के सरपंच प्रतिनिधि शौकीलाल सहिस, तथा उप सरपंच प्रदीप पटेल उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
मुख्य अतिथि राधामोहन पाणिग्राही ने बच्चों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “खूब पढ़ो, खूब बढ़ो और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करो।”
नवप्रवेशी विद्यार्थियों का किया गया अभिनंदन
इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्पवर्षा कर, मिठाई खिलाकर तथा पाठ्यपुस्तकें वितरित कर प्रोत्साहित किया। नवागंतुक बच्चों के चेहरों पर उल्लास और आनंद स्पष्ट झलक रहा था। विद्यालय परिवार की ओर से सभी नवप्रवेशी विद्यार्थियों को एक-एक कलम उपहार स्वरूप भेंट की गई।
विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य धर्मपाल पटेल सहित व्याख्याता आशीष पाणिग्राही, अवधराम बेहरा, हीना सिदार, विक्रमसिंह राजपूत, सरिता नामदेव, लिपिक कुंती सिदार तथा पालक प्रतिनिधि दुलोमणी एक्का विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्रामवासी एवं पालकों की भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन और भी सफल रहा।