शेयर करें...
मुंगेली// थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी को ड्यूटी के दौरान नशे में पाए जाने और अनुशासनहीनता के चलते पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वायरल वीडियो के आधार पर की गई इस कार्रवाई ने पुलिस विभाग में सख्ती का साफ संदेश दे दिया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल पहले भी जिले के सभी थानों और चौकियों का निरीक्षण कर यह निर्देश दे चुके हैं कि ड्यूटी के समय किसी भी प्रकार का नशा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अनुशासनहीनता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो बना कार्रवाई का आधार
आरक्षक रोशन पहाड़ी लोरमी तहसील स्थित शराब भट्टी क्षेत्र में ड्यूटी पर था, जहां वह नशे में बेसुध होकर सार्वजनिक स्थल पर कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही करता देखा गया। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे आम जनता में पुलिस की छवि धूमिल हुई।
एसपी ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक को निलंबित किया और विभागीय जांच का आदेश भी दिया।
अनुशासन जरूरी, सराहनीय कार्य को मिलेगा इनाम
एसपी भोजराम पटेल ने कहा है कि “ड्यूटी में अनुशासनहीनता और लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। ऐसे पुलिसकर्मी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “जो कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कार व प्रोत्साहन भी मिलेगा।”
#Tags:
#MuangeliPolice #SPBhojramPatel #PoliceSuspension #NashameDuty #DisciplinaryAction #ViralVideoEffect #LawAndOrder #छत्तीसगढ़पुलिस #BreakingNewsMuangeli #LormiNews #PoliceAccountability