शेयर करें...
दुर्ग/ जिले में पीडीएस चावल की तस्करी का खेल जोरों पर चल रहा है। हालत यह है कि चावल तस्कर अब लोगों को धमकी देने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छावनी थाने में आया है। एक युवक ने लिखित शिकायत देकर थाने में बताया है कि चावल तस्कर सूरज साव के आदमी ने उसके साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित का नाम दीपक अग्रवाल है। उसकी पावर हाउस जलेबी चौक के पास गल्ले की दुकान है। वो दुकान में आनाज बेचने खरीदने का काम करता है। दीपक ने बताया कि कई लोग उसके यहां पीडीएस चावल लेकर आते हैं और बदले में अच्छी क्वालिटी का चावल लेकर जाते हैं।
इस तरह उसके पास बड़ी मात्रा में पीडीएस चावल बिकने के लिए आ जाता है। सूरज साव भाजपा नेता है और पीडीएस चावल की तस्करी का काम करता है। उसकी गाड़ी भी कई बार वैशाली नगर, स्मृति नगर, सुपेला और पुलगांव थाने में पकड़ी जा चुकी है। सूरज साव ने सत्ता सरकार की धमकी देकर दीपक अग्रवाल को सारा चावल उसे देने का दबाव बनाया था।
दीपक उसकी धमकी में नहीं आया और उसने अपनी दुकान का चावल दूसरे चावल तस्कर काके सरदार को बेच दिया। इससे सूरज आग बबूला हो गया। उसने अपने आदमी नवीन सिंह को ये बात बताई। नवीन ने दीपक अग्रवाल को फोन पर गाली गलौज देते हुए देख लेने की धमकी दे डाली।
इसके बाद नवीन दीपक अग्रवाल की दुकान पहुंच गया और दुकान के सामने ही उसे गंदी गंदी गालियां देने लगा। दीपक के साथ गाली गलौज होता देख बाकी व्यापारी गुस्से में आ गए। जब दूसरे व्यापारी वहां पहुंचने लगे तो नवीन वहां से बाइक लेकर चला गया।
इस घटना के बाद दीपक अग्रवाल अपनी पत्नी के साथ छावनी थाने पहुंचा। उसने छावनी थाने में लिखित शिकायत दी। दीपक ने छावनी थाना प्रभारी मोनिका पाण्डेय से शिकायत दर्ज करने की मांग की है। मोनिका पाण्डेय ने शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन रात भर थाने में बैठे रहने के बाद भी दीपक की शिकायत अभी तक नहीं लिखी गई है। दीपक का कहना है कि वो रविवार को फिर से शिकायत दर्ज कराने छावनी थाने जाएगा।
सूरज साव का एक वीडियो कुछ दिनों पहले ही वायरल हुआ था। उसकी पीडीएस चावल से भरी गाड़ी को कुछ लोगों ने रोक लिया था। वहां कुछ पत्रकार भी पहुंचे थे। इससे सूरज इतने गुस्से में आ गया कि वो वीडियो में ही बोलने लगा कि कांग्रेस सरकार में जब पीडीएस चावल की तस्करी हो रही थी क्यों नहीं रोक लिए। भाजपा की सरकार विधानसभा उसका है और उसे चावल की तस्करी करने से कलेक्टर, एसपी और पत्रकार कोई नहीं रोक सकता है।